लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- कस्बा में मेला श्री रामलीला की शुरुआत नवरात्र के प्रथम दिन पर गणेश पूजन के साथ संपन्न हो गई है। सोमवार को पंडित चंद्रभाल मिश्रा द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ आर्य समाज मंदिर से हनुमान ध्वज को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायती राज सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह, नपाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया ,पूर्व पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा, वरिष्ठ व्यापारी गोपाल मोहन रस्तोगी, अतुल रस्तोगी, बबली, सुशील वर्मा, कमलेश वर्मा समेत तमाम गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं और पुरुषों ने सहभागिता कर पदयात्रा के साथ ध्वज को रामलीला मैदान पर स्थापित कर निर्विघ्न कार्य को संपादित करने के लिए गणेश भगवान की स्तुति कर हवन पूजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...