नोएडा, सितम्बर 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में प्रमुख रूप से पांच स्थानों पर गणेश वंदना के संग रामलीला का मंचन शुरू हुआ। पहले दिन सोमवार को विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चाना की गई। इसके साथ ही राष्ट्र भक्ति का संदेश देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की गई। फिर दीप प्रज्ज्वलित करके रामलीला का मंचन शुरु हुआ। नोएडा स्टेडियम की रामलीला श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वावधान में नोएडा स्टेडियम में हो रही प्रभु श्रीराम की दिव्य लीला का मंचन गणेश पूजन से आरंभ हुई। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा ने गणेश वंदन करके रामलीला का शुभारंभ किया। फिर नारद मोह की लीला का मंचन हुआ। इस मनमोहक प्रस्तुति में दर्शाया गया कि किस प्रकार नारद की तपस्या से इंद्र का सिंहासन डोल उठता है और कामदेव को उनकी तपस्या भंग करने के लिए भेजा जाता है। कामदेव...