बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- पहासू। विघ्न विनाशक गणेश की पूजा अर्चना तथा आरती के साथ पहासू में श्रीरामलीला मंचन का श्रीगणेश हो गया। जिला पंचायत सदस्य पति मनोज शर्मा ने भगवान गणेश की आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला मंचन में शिव विवाह,नारद मोह,रावण तथा भाइयों के जन्म की लीला का मंचन किया गया। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पटका पहनकर तथा राम दरबार भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। इससे पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने रामलीला मैदान पहुँच कर तैयारियों को जांचा साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...