संभल, अगस्त 12 -- मेला गणेश चौथ 25 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित होगा। मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उपजिलाधिकारी ने मेले के दौरान कानून-व्यवस्था, सफाई, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। तहसीलदार चंदौसी, ब्लॉक विकास अधिकारी बनियाखेड़ा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चंदौसी, क्षेत्राधिकारी चंदौसी, पशु चिकित्साधिकारी चंदौसी, बाबूराम (राजस्व निरीक्षक), दानवीर (लेखपाल), राशिद अहमद और सुशील मैनेजर को मेला स्थल पर सुचारु संचालन हेतु नामित किया गया है। एसडीएम आशुतोष तिवारी ने निर्देश दिया है कि मेले के दौरान सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समय पर निभाएं और किसी भी तरह की अव्यवस्था न होने दें। साथ ही, आवश्यकतानुसार सुरक्षा, सफाई और स्वास्थ्य सुविधाएं सु...