जमुई, फरवरी 21 -- खैरा । निज संवाददाता खडाईच गांव में स्थित शिवालय के प्रांगण में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के लिए 551 कुमारी कन्याएं व सुहागवती महिलाओं ने गुरुवार के दिन एक कलश यात्रा निकाली । यह कलश यात्रा ग्रामीण मार्ग होते हुए ककियूल नदी के पवित्र नरियाना घाट पहुंचा जहां सभी कलश यात्री मिट्टी के कलश में जल भरी । वहाँ विद्वान पंडित सह यज्ञ के आचार्य मनोहर आचार्य और विनोद पांडे ने मंत्र उच्चारण किया इसके पश्चात सभी कलश यात्री कलश लेकर खडाईच शिवालय पहुंचे । और शिवालय में कलश रखा गया । इस बीच पूरे मार्ग में सभी महिलाएं गीत गाती चल रही थी जबकि गांव के सभी लोग गणेश भगवान का जय जयकार करते चल रहे थे। यज्ञ के मुख्य यजमान जनार्दन पांडे सुभाष रावत अजय रावत थे। जबकि पूरे गांव के ग्रामीण व समाजसेवी इस कार्य में सक्रिय भागीद...