बिजनौर, सितम्बर 6 -- ग्यारह दिवसीय प्रथम श्री गणेश चौथ महोत्सव उत्सव का समापन मंगलवार को विशाल मूर्ति विसर्जन यात्रा के साथ हुआ। समापन के अवसर पर विधि विधान पूर्वक हवन यज्ञ के बाद श्री गणेश जी की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन पर विराजमान कर नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शनिवार को हिन्दू युवा कमेटी के तत्वावधान निकाली श्री गणेश विसर्जन यात्रा में गणेश भक्तों ने जमकर रंग गुलाल खेला और नगरवासियों को भी रंग गुलाल से सरोबार किया। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, हर हर महादेव जैसे धार्मिक जयकारों से नगर का वातावरण गणेशमय हो गया। डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ मोहल्ला अफगानान से शुरू यात्रा में युवक नाचते गाते चल रहे थे।यात्रा बैंक ऑफ बड़ोदा चौक, अचारजान आदि से होती हुई खो नदी पर पहुंची, जंहा विधि विधान के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर नम...