एटा, सितम्बर 7 -- सकीट, गणेश महोत्सव समापन के बाद शनिवार को कस्बा के मुख्य बाजार समेत कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगो ने भंडोरे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। रविवार को कस्बा के मुख्य बाजार में दोपहर दो बजे से शाम तक भंड़ारे का आयोजन किया। जिसमें भंडारा आयोजकों ने राहगीरो को बुला बुलाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया। भंडारा आयोजक सौरभ शर्मा ने बताया कि मोहल्ला गंज में विराजमान गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद जनसहयोग से भंडोर का आयोजन किया गया। भंडारे में सहयोग करने वालों में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि गौतम सिह, डॉ. संजय उपाध्याय, विवेक दीक्षित, डॉ. हरवंश किशोर, प्रयाशू, शल्लू दीक्षित, राम दीक्षित, सौरभ शर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार, नंद किशोर, गप्पन, रमन लाल, सुरेन्द्र सिंह, रवि कुमार, नन्दू, करन, संजू, छत्रपाल, ...