जहानाबाद, अगस्त 31 -- पूजा समिति के सदस्य प्रसाद वितरण में निभा रहे थे अहम भूमिका गणेश महोत्सव के भंडारा में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था अरवल, निज संवाददाता। श्री गणेश पूजा महोत्सव के समापन मौके पर सुबह से ही विधिवत हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के दर्जनों लोग शामिल हुए। पूरा माहौल भक्ति मय बना रहा। पूजन हवन कार्यक्रम के बाद गणेश पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अमितेश कुमार के नेतृत्व में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गणपति बप्पा महाभंडारा में प्रसाद खाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। हालांकि गणेश पूजा महोत्सव समिति के द्वारा भंडारा का प्रसाद खाने के लिए कई स्टाल लगाए गए थे एवं सभी सदस्य सक्रिय थे। ताकि कहीं पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। भंडारा में स्थानीय ...