मुरादाबाद, अगस्त 29 -- नगर के मंदिर शंभू नाथ में चल रहे गणेश महोत्सव में सुंदर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भगवान श्री गणेश को 51 किलो लड्डुओं का भोग लगाया गया। महोत्सव में सुंदर झांकियां का प्रदर्शन किया गया। भारी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गणेश महोत्सव में भगवान श्री गणेश का गुणगान किया और गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए। बिलारी के मंदिर शंभू नाथ में गणेश महोत्सव चल रहा है। महोत्सव के दौरान भगवान श्री राम का बाल स्वरूप प्रतिमा का चित्रण किया गया। भारी तादात में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम की प्रतिमा के दर्शन करके भगवान श्री राम का गुणगान किया और जय श्री राम के नारे लगाए। भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह का चित्रण स्वरूप प्रस्तुत हुआ। भगवान शंकर के गणो के साथ सुंदर बारात निकाली गई। कलाकारों ने राम विवाह का भी मंचन किय...