प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के श्याम बिहारी गली में बाल गणेश पंडाल सजाया गया है। मुंबई से मंगाई गई बप्पा की मूर्ति का पूजन करने के लिए सुबह और शाम के समय भक्तों की भीड़ जमा हो रही है। पंडाल में रविवार शाम आयोजन समिति के संयोजक प्रहलाल खंडेलवाल के नेतृत्व में प्रयागराज के कलाकारों ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। आयोजन में बाबागंज, चौक के आसपास से मोहल्ले के भक्त भी मौजूद रहे। भगवान गणपति का पूजन करने के बाद डांडिया नृत्य और झांकी निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...