अमरोहा, अगस्त 29 -- हसनपुर। नगर में गणेश महोत्सव की शुरुआत उत्साह और श्रद्धा के साथ हुई। नगर के मोहल्ला कायस्थान में गणेश चौक पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई। बुधवार को पूजा-अर्चना और आरती के बाद भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली गई थी। इसके बाद चौक पर गणपति भगवान को स्थापित किया गया। बुधवार की शाम भक्तों ने गणपति आरती कर भोग लगाया। आरती के दौरान भक्तों में काफी उत्साह नजर आया। श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव सेवा समिति के सदस्य अंकित यादव ने बताया कि गणेश महोत्सव तीन सितंबर तक चलेगा। दो सितंबर को भंडारा व तीन सितंबर को मूर्ति विसर्जन होगा। इस दौरान प्रतिदिन सुबह व शाम में आरती होगी। आयोजक मंडल में अरविंद शर्मा, संदीप रस्तोगी, मंकू सक्सेना, नितिन सक्सेना, अंकित यादव, अभिषेक, आयुष, आनंद, मोनू, पंकज, दीपक, प्रतिमा ...