पाकुड़, अगस्त 28 -- पाकुड़। प्रतिनिधि रेलवे मैदान में सार्वजनिक गणपति महोत्सव को लेकर बुधवार भजन संध्या कार्यक्रम देर रात तक हुआ। भजन संध्या की शुरुआत भगवान गणेश की आराधना के साथ हुआ। जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही थी। वैसे-वैसे लोग अपने-अपने पसंदीदा भजन चिट्ठा को गायक गायिका का सौंप रहे थे। देवी गीत भगवान शिव से जुड़े भजन, माता शक्ति के गीत के साथ-साथ अनेकों भजन हुआ। संपूर्ण रेलवे मैदान भगवा झंडों से सजाया गया है। पूरे नगर में 27वें गणपति महोत्सव की धूम है। कार्यकर्ताओं सहित आमजनों में भी खासा उत्साह है। प्रथम दिन पूजा प्रारंभ होने के साथ संध्या आरती के उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें पड़ोसी राज्य बिहार के जमालपुर व अन्य जगहों से भजन गायक गायिका शामिल हुए। भजन संध्या को लेकर भक्त जनों में भक्तिभाव देखा गया। वहीं सार्...