बोकारो, अगस्त 30 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री गणेश पूजनोत्सव के मंगल बेला में तृतीय दिवस पर पेटरवार स्थित रूकाम रोड काली मंदिर के पूजा पंडाल में चल रहे श्री रामचरितमानस का मंगल पाठ किया गया। लोगों के बीच श्री राम एवं माता सीता का शुभ विवाह संपन्न हुआ। कथा स्थल में लोगों की भीड़ उमड पड़ी थी। आचार्य श्री महेंद्र शास्त्री ने श्री राम ,सीता व्याह के संदर्भ में बताया कि जब श्री राम धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाई तो धनुष दो खण्डों में विभाजित हो गया, तभी आकाश से पूष्प वर्षा के साथ-साथ जयकारों से राजा जनक का महल गूंज उठा। आचार्य प्रवर श्री महेंद्र शास्त्री जी महाराज ने हम सबको बताते हुए कहा कि श्री राम ,भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न सभी ने अपने सभी कुटुम्ब और पूरे समाज के साथ जनकपुरी नगरी राजा जनक के महल में अपने पिता राजा दशरथ की उ...