लोहरदगा, अगस्त 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में गणेश चतुर्थी पर भव्य भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य ने संबोधन में कहा कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की जयंती मनाने की पौराणिक परंपरा रही है। परंतु 1893 में महाराष्ट्र के सर्वमाण्य नेता बाल गंगाधर तिलक ने इसे उत्सव के रूप में मनाने की पहल की जिसे सभी धर्मों के लोगों ने दिल खोलकर गणेश महोत्सव को स्वीकारा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई लड़ने में भी स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे और गणपति बप्पा मोरया जैसे नारों का खूब योगदान रहा है। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी...