गिरडीह, अगस्त 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्री श्री गणेश महोत्सव केंद्रीय पूजा समिति की एक बैठक मंगलवार को टॉवर चौक स्थित श्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में अजीत भदानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समिति के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से 27 अगस्त से शुरू होनेवाले गणेश महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन करते हुए डॉ तारकनाथ देव को अध्यक्ष, विकास गुप्ता और अनिल चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष, अजीत भदानी को सचिव, मनोज कुमार पिंटू और संजय सिंह सह सचिव चुने गए। वहीं चंदन सिन्हा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक के दौरान मुख्य संरक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में गणेश महोत्सव मनाया ज...