औरंगाबाद, अगस्त 30 -- सदर प्रखंड के जम्होर में सिद्धिविनायक चौक पर गणेश महोत्सव के तीसरे दिन गणेश जागरण सह शिव चर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद राजन कुमार सिंह, जम्होर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनिल अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गगन गुप्ता ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राजेश रंजन ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य अतिथि ने कहा धार्मिक समरसता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने में इस तरह के कार्यक्रम से सनातनी परंपरा को विभूषित करने का मौका मिलता है। संध्या में महाआरती का आयोजन किया गया। आचार्य प्रेमचंद पांडेय द्वारा आरती का गान किया गया। गणेश जागरण में व्यास राजू हलचल एवं विनय यादव की प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग झूम उठे। समिति के ...