उन्नाव, अगस्त 28 -- पुरवा। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने तीनों ब्लाकों के बीडीओ, ईओ व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ गणेश महोत्सव व बारावफात को लेकर बैठक की। एसडीएम ने सभी थानाध्यक्षों से त्योहार के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने व संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कहा कि जिन रूटों पर गणेश चतुर्थी व बारावफात के जुलूस निकलेंगे उन रूटों पर पड़ने वाली विद्दुत लाईन के चलते जुलूस निकलने तक सप्लाई को बंद रखा जाए। जहां जुलूस निकलना है उनकी लिस्ट व रूट चार्ट बनाकर देने के निर्देश दिए है। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने विसर्जन स्थल को लेकर बताया कि रात में लाइट की व्यवस्था रहे। जबकि आने जाने वाले मार्ग का निरीक्षण कर लिया जाए। इस दौरान तहसीलदार मनीष द्विवेदी,बीडीओ संतोष श्रीवास्तव , ईओ सं...