बागपत, सितम्बर 1 -- गौरी के लाल भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर भक्ति का अमृत बरस रहा है। गणपति की पूजा अर्चना कर श्रद्धालु मनौतिया मांग रहे हैं। शहर से लेकर गांव की पगडंडियों तक गजानन की जयकारे गूंज रहे हैं। शनिवार की रात शहर में लगे पांड़ालों में भजन संध्याओं का आयोजन हुआ। जिनमें रातभर श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। शहर में गणेश जन्मोत्सव पर हर ओर वातावरण भक्ति मय हो रहा है। गणेश महोत्सव के पांचवे दिन शहर के गली-मोहल्लों ओर घर आंगन में गणपति बप्पा के जय कारे गूंजते रहे। रविवार को हर ओर गजानन के पूजन की धूम रही। घरों से लेकर पांडाल तक गणनायक की पूजा अर्चना श्रद्धा भाव से की गई। सुबह होते ही स्नान ध्यान कर श्रद्धालु अपने आसपास गली मोहल्ले में सजाए गए गणपति के पंडाल में जा पहुंचे। जहां उन्होंने भक्ति भाव से गणेश जी को बूंदी का भोग लगाया, तो किसी ...