सराईकेला, जुलाई 9 -- खरसावां, संवाददाता। कुचाई प्रखंड के बाईडीह फुटबॉल मैदान में मॉर्निंग स्टार क्लब बाईडीह द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मैच में गणेश ब्रदर्स को 2-1 से पराजित कर सानगी स्पोर्टिंग की टीम चैम्पियन बना। फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम सानगी स्पोर्टिंग को नगद 35 हजार, उप विजेता टीम गणेश ब्रदर्स को 25 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम डीजे पार्टनर्स सरायकेला को 12 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, 40 प्लस में विजेता रहे टीमों को भी नगद से देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे मैन ऑफ द मैच, वेस्ट गोलकीपर एवं मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्...