आजमगढ़, अगस्त 27 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के कन्या पाठशाला गली में मंगलवार की रात में गणेश पंडाल स्थापित करने और तेज ध्वनि में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंडाल लगाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने लालगंज पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। देवगांव कोतवाल के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। लालगंज कस्बे के कन्या पाठशाला गली में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। तेज ध्वनि में रात में 11 बजे डीजे बज रहा था। जिसे लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। एक पक्ष का कहना था कि पंडाल और डीजे से क्षेत्र में शांति भंग हो सकती है। जबकि दूसरै पक्ष का कहना है कि भक्ति के गीत बजाए जा रहे हैं। विवाद बढ़ने पर पुलिस पहुंची, शांत करने के लिए पंडाल लगाने पर रोक लगा दी, जिससे ग्रामीण और भड़...