जामताड़ा, सितम्बर 3 -- गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकला, श्रद्धालु गाजे-बाजे पर झूमे जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा बाजार स्थित कायस्थपाड़ा में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का सोमवार रात राजा बांध तालाब में विसर्जन किया गया। इससे पूर्व गाजे-बाजे और जयघोष के बीच निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते शहर का भ्रमण करते रहे। जानकारी के अनुसार, पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन मेरा समिति द्वारा किया गया था। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिदिन पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान हुए। समिति के प्रदीप राउत, करण राउत सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि सोमवार रात बड़ी और छोटी दोनों प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वहीं शोभायात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के जयघोष गूंजते रहे। वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क...