बुलंदशहर, सितम्बर 4 -- गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जिला पुलिस ने 24 घंटे के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। 5 सितंबर की रात से 6 सितंबर की रात तक के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इसके तहत अलीगढ़, आगरा जाने वाले वाहनों को भूड चौराहे आने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को एनएच-34 का प्रयोग करना होगा। गौरतलब है कि जिलेभर में गणेश प्रतिमा विसर्जन बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। जिला मुख्यालय पर ही सैकड़ों लोगों द्वारा गणेश प्रतिमाएं अपने घरों में स्थापित कर उन्हें विधिवत तरीके से नहरों में विसर्जित किया जाता है। इसके चलते प्रमुख मार्गों पर भी जाम की स्थिति बन जाती है। इस बार 6 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन पर्व मनाया जाएगा। जिला पुलिस ने वाहन चालकों को जाम की समस्या से बचाने और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के उद्देश्य से गणेश प्रतिमा ...