गौरीगंज, अगस्त 31 -- अमेठी। अमेठी कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के पूर्व भक्तों ने हवन-पूजन किया। गायत्री नगर मोहल्ले में गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित कर भक्तिगण पूजा अर्चना कर रहे थे। सोमवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन के पूर्व रविवार को मोहल्ले वासियों ने इकट्ठा होकर हवन पूजन किया। वहीं शाम को भंडारे का आयोजन हुआ। कुसुम शर्मा, सुनीता जायसवाल, मोहिता, केशकुमारी आदि ने बताया कि पहली बार मोहल्ले में भगवान गणपति की पूजा अर्चना की गई। मूर्ति विसर्जन सोमवार को किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...