प्रयागराज, सितम्बर 7 -- मुरादपुर इलाके में शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। दो पक्षों के बीच कहासुनी और हंगामे की सूचना पर एडीसीपी यमुनानगर समेत पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की देखरेख में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया। पुलिस ने मारपीट और पथराव जैसी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है। नैनी के शंकरढाल इलाके में स्थापित गणेश प्रतिमा का शनिवार को विसर्जन होना था। दर्जनों श्रद्धालु डीजे की धुन पर जयकारा लगाते हुए अरैल की ओर से बढ़ रहे थे। रास्ते में मुरादपुर के समीप किसी बात को दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई। हंगामे की स्थिति को देखते पुलिस चौकन्ना हो गई। एडीसीपी जंग बहादुर, एसीपी करछना अरुण त्रिपाठी व थाना प्रभारी बृजकिशोर गौतम भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह माहौल शा...