संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जनपद स्तरीय शांति कममेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव व बारावफात त्योहरों को लेकर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए। इसके अलावा आपसी भाईचारे और परम्परागत तरीके से पर्व मनाने की अपील डीएम आलोक कुमार, एसपी संदीप कुमार मीना ने किया। इस दौरान एडीएम जय प्रकाश भी मौजूद रहे। गणेश उत्सव का पर्व 27 अगस्त से शुरू हुआ है। जो छह सितंबर तक मनाया जाएगा। इसी क्रम में पांच सितम्बर को ईद-मिलाद-उन नबी (बारावफात) भी मनाया जाएगा। इसको लेकर शांति कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी सभी से अपील किया कि कोई भी नई परंपरा शुरू न किया जाए। हिंदू एवं मुस्लिम समुदायों द्वारा मनाए जाने की परंपरा रही है उसी को कायम रखना है। डीएम ने क्षेत्र...