कोडरमा, सितम्बर 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जयनगर बाजार में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जुलूस में करतब दिखा रहे एक युवक की दाढ़ी और चेहरा आग की लपटों में घिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक की पहचान लोहडंडा ऊपर टोला निवासी 25 वर्षीय अनिल यादव, पिता महादेव यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन जुलूस के दौरान अनिल यादव भीड़ के बीच करतब दिखाने लगा। उसने अपने मुंह में पेट्रोल भरकर आग उगलने का प्रयास किया, लेकिन चूक होने के कारण हादसा हो गया और आग उसकी दाढ़ी व चेहरे तक फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाई और उसे नजदीकी निजी क्लिनिक पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल अनि...