संतकबीरनगर, सितम्बर 2 -- संतकबीरनगर, निज संवददाता। भाद्रपद मास के चतुर्थी को बैठी गणेश प्रतिमा का सोमवार को विसर्जन कर दिया गया। भगवान गणेश के उपवास कौन है नाम आंखों के साथ उनकी विदाई की और घर परिवार की कुशलता के लिए वरदान मांगा। शहर में दो दर्जन स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी लेकिन विसर्जन के मौके पर शुगर मिल चौराहे से लेकर के मगर तक झांकी प्रस्तुत की गई। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। गोला बाजार और नूरी मस्जिद के निकट भिटवा टोला में भव्य भंडारा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। गोला बाजार निवासी प्रमिला मोदनवाल ने कहा कि भगवान गणेश की उपासना जब से उन्होंने शुरू की है तब से घर में दिनदूनी रात चौगुनी तरक्की होती जा रही है। लोकमान्यताओं की वजह से वह प्रतिमा विसर्जन कर रही है वरना उनके जीवन भगवान गणेश के लिए ही समर्पित है। खलीलाबा...