गिरडीह, जुलाई 25 -- झारखंडधाम/रेम्बा, हिटी। जमुआ प्रखंड का प्रतिष्ठित गणेश मंदिर रेम्बा में वार्षिक पूजनोत्सव विधिवत सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार देर शाम मंदिर प्रांगण में एक आमसभा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी का पुनर्गठन किया गया। नई कमेटी में उदय द्विवेदी संयोजक, प्रभात गुप्ता सह संयोजक, अजय दुबे अध्यक्ष, कुंदन उपाध्यक्ष, राधेश्याम सचिव, अमित आजाद उप सचिव, राजन द्विवेदी कार्यक्रम प्रभारी, पवन द्विवेदी, सुबोध तिवारी अतिथि सत्कार एवं भोजन व्यवस्थापक, नयन, कुंदन, लव द्विवेदी व्यवस्था प्रभारी, लक्ष्मी कांत कोषाध्यक्ष, समीर कृष्ण प्रतिमा साज सज्जा, कार्यक्रम संचालन प्रभारी, कन्हैयालाल शास्त्री विधि विधान एवं अनुष्ठान प्रभारी, रंजीत और कमलकांत तकनीकी प्रभारी, गुलशन साज सज्जा प्रभारी बनाए गए। इसके अलावा मणिकांत द्विवेदी, उदय द्विवेदी, अजय...