महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा कस्बे की गणेश प्रतिमाओं को लेकर सभी समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक बैठक कर आगामी एक सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन की रणनीति बनाई। डोल जलूस को आजाद नगर(मिसकारी टोला) के रास्ते जाने के लिए अनुमति पुनः प्रशासन के सामने रखी है। बैठक के दौरान कहा गया कि जब दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा की प्रतिमाएं उस रास्ते जा सकती हैं, तो यह गणेश प्रतिमा व डोल जलूस क्यों नहीं जा सकता? इस दौरान हिन्दू कल्याण मंच के रवि यादव, नीतीश श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, भाजपा नेता धर्मनाथ खरवार ने कहा कि समस्त गणेश पूजा समितियां एकजुट हैं। इस बार इस डोल व प्रतिमाओं को हर्षोल्लास से निकाला जाएगा। इस दौरान हिन्दू कल्याण मंच स्टेट चौक, भगवाधारी समिति नोका टोला, पोखरा टोला समिति, हनुमानगढ़ी समिति, सब्जी मंडी समिति, आद...