बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- सोहसराय थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक फोटो : गणेश पूजा-सोहसराय थाना परिसर में रविवार को बैठक करते थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणेश पूजा को लेकर रविवार को सोहसराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने कहा कि सभी पूजा समितियों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के पूजा का आयोजन नहीं होगा। डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। 27 अगस्त को प्रतिमा स्थापित की जाएगी। 10 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल के पास प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए समिति के सदस्य रहेंगे। पूजा व विसर्जन के दौरान उंची आवाज वाले गाने, पटाखों का प्रयोग नहीं होगा। असामाजित तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। विसर्जन जुलूस निर्धारित मार्ग से ही...