सुपौल, जुलाई 15 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय के बड़ी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार की देर संध्या आगामी गणेश पूजा महोत्सव को लेकर नई बप्पा पूजा सेवा समिति का गठन किया गया। गठन के बैठक की अध्यक्षता मुकेश कुमार सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से बप्पा पूजा सेवा समिति 2025 के लिए मुकेश कुमार सिंह अध्यक्ष, रामावतार साह, शुभम चौखानी उपाध्यक्ष, मनीष कुमार सिंह सचिव, पवन गुप्ता उपसचिव, मिथिलेश गुप्ता संयोजक, जय प्रकाश पौद्दार उप संयोजक तथा सदस्यों में सोनू गुप्ता, गुड्डू पौद्दार, गोलू केजरीवाल, चंदन गुप्ता, मनोज सोनी, अरुण मेहता, सरदार मोहित सिंह, जितेश साह भानु, मोहित झा, मंदा गुप्ता, बसंत शर्मा, कृष्ण अग्रवाल, मिथुन सनी, उमेश सोनी, अमर गुप्ता, मुकेश साह, रवि रजक, विजय चौधरी, आशा देवी, संरक्षक उपेंद्र चंदन चुने गए। नई कमेटी के...