गुमला, अगस्त 27 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में गणेश पूजा महोत्सव की तैयारियां मंगलवार शाम तक पूरी कर ली गईं। महोत्सव को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और पूजा पंडालों के सजावट कार्य अंतिम चरण में हैं। बुधवार को सभी पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोल दिये जायेंगे। जिला मुख्यालय में गणेश पूजा समिति महावीर चौक, मां भवानी संघ लोहरदगा रोड, ब्लू डायमंड सोसायटी, ज्योति संघ, राजा क्लब मेन रोड, विश्व भारती संघ बस डिपो, करौंदी बगीचा क्लब मालवीय नगर, सिद्धि विनायक क्लब पंचमुखी मंदिर विंध्याचल नगर, बाल गणपति संघ पालकोट रोड और न्यू निराला क्लब बड़ा दुर्गा मंदिर परिसर समेत कुल 13 स्थानों पर पंडालों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। बुधवार को यहां प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना शुरू होगी। युव...