आदित्यपुर, अगस्त 27 -- आदित्यपुर। श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा कमिटी योद्धा सपोर्टिंग क्लब गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन समाजसेवी आरके सिन्हा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह और समाजसेवी बिरजू पति शामिल थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान गणपति मां-पिता के आज्ञाकारी थे। आज के युवाओं को उनसे कुछ सीखते हुए अपने मां-पिता का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि गणपति से यही कामना है कि भगवान समाज को शक्ति दे जिस्से राज्य तरक्की की राह पर और आगे बढ़ सके। आरके सिन्हा ने आदित्यपुर 2 मार्ग संख्या 2 गणेश पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। आयोजन में मुख्य संरक्षक अजय शर्मा, बिल्लू शर्मा, खिरोद सरदार, राकेश प्रसाद, जिते...