सुपौल, जुलाई 22 -- गांधी क्लब सभागार में रविवार शाम को बैठक में बनी सर्वसम्मति गणेश महोत्सव को यादगान बनाने के लिए रणनीति पर भी की गई चर्चा पिपरा एक प्रतिनिधि। गणेश चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव की सफलता के लिए बद्री नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक युवा क्लब पिपरा के तत्वावधान में गांधी क्लब सभागार में रविवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से दीपक गुप्ता को अध्यक्ष, विश्वजीत को सचिव, सुमनेश्वर सुमन को कोषाध्यक्ष चुना गया। सुनील चौधरी को संयोजक, विनोद साह और ऋतिक राज मनोनीत किया गया। इसके अलावा जितेन्द्र कुमार बंटी, अमरजीत कुमार, अशीष गुप्ता और अमित कुमार टिंकू को भी जवादेही दी गई है। गणेश पूजा समति के गठन के बाद उसके सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। पिछले साल से भी इस साल बेहतर आयोज...