रांची, अगस्त 7 -- खलारी, प्रतिनिधि। डकरा गायत्री मंदिर परिसर में बुधवार को देर शाम गणेश पूजा समिति डकरा की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता रघुबीर केशरी ने की, बैठक में पिछले साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से गणेश पूजा मनाने और उसकी तैयारी पर चर्चा की गई। वहीं गणेश पूजा उत्सव को सफल बनाने एवं पूरे उत्सव के दौरान पूजा के सफल संचालन के लिए मौके पर ही पूजा कमेटी का गठन भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, सचिव शशि सिंह, रघुवीर केशरी, फूलचंद मिश्रा, संरक्षक शेखर सिंह तथा उपाध्यक्ष राजेश केशरी, संतोष मेहता, दीपू थापा, मनीष झा, अनिल ओझा को चुना गया। वहीं उपसचिव रवि रंजन, ऋषिकेश मिश्रा, सुभाष पांडे, कोषाध्यक्ष राजा सिंह, मंतोष एवं उपकोषाध्यक्ष बुधन हज़ाम, राहुल राज को चुना गया। जबकि संगठन मंत...