प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीश्री उत्तर मध्य रेलवे रामलीला समिति की ओर से वर्ष 2025 की रामलीला का शुभारंभ सोमवार को गणेश पूजन के साथ हुआ। आयोजन की शुरुआत समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पारंपरिक विधिविधान से की। इस अवसर पर मुकुट पूजन, शस्त्र पूजन और नवग्रह पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रवि भूषण गुप्ता, संत कुमार वर्मा, शुभेंदु राय, अरविंद पांडेय, दिलीप, शंकर सुमन, राघवेंद्र सिंह, आदित्य पुरी, राजेश मद्रासी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...