बागपत, मई 5 -- खेकड़ा। कस्बे में गौशाला परिसर में स्थित शनि मंदिर में पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रारम्भ रविवार को गणेश पूजन के साथ हुआ। बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महंत प्रेमदास महाराज के सानिध्य में रविवार को गौशाला परिसर के शनि मंदिर का पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रारम्भ हो गया। सबसे पहले गणेश पूजा की गई। गणपति भगवान से आयोजन प्रारम्भ करने की विधिवत अनुमति मांगी गई। इसके बाद बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें नए परिधानों में शीश पर कलश धारण किए महिलाएं शामिल रही। यात्रा ने मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया। कई स्थानों पर यात्रा पर पुष्पों की वर्षा की गई। मंदिर परिसर पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान हुए। यज्ञाचार्य पंडित सुभाष चंद शर्मा ने बताया ...