मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- कांटी। नगर परिषद स्थित कांटी हाईस्कूल के समीप आयोजित गणेश पूजनोत्सव के शुभारंभ पर बुधवार को गाजे-बाजे के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बूढ़ी गंडक नदी के बहादुरपुर घाट पर कलश पूजन व जलबोझी के बाद कलश यात्रा पूजा स्थल पर पहुंची। आचार्य चंदन ओझा व अन्य पंडितों ने कलश स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा कराई। शाम में आरती व महाभोग के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। कलश यात्रा में सभापति दिलीप कुमार, उपसभापति अजय गुप्ता, शंकर महतो, राममोहन पासवान, रामनाथ गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...