जमशेदपुर, अगस्त 14 -- जमशेदपुर।बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गणेश नगर में ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी मारूति नंदन की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, जिसे केस का सबसे अहम साक्ष्य माना जा रहा है। इसके साथ ही पीड़िता का बयान भी जल्द कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि चार्जशीट दाखिल करने में देरी नहीं की जाएगी, ताकि सुनवाई शीघ्र शुरू होकर आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जा सके।गौरतलब है कि बिहार के भोजपुर निवासी मारूति नंदन को पीड़िता के परिजनों ने रोजगार दिलाने के लिए बुलाया था, लेकिन उसने विश्वास तोड़ते हुए शनिवार को परिवार की गैरमौजूदगी में मासूम को अपनी हवस का शिकार...