बोकारो, दिसम्बर 15 -- बोकारो। 54वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन चिनसुरा, हुगली वेस्ट बंगाल में 15 से 20 दिसंबर तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली झारखंड टीम में बोकारो के गणेश वेंकटेश चयनित किए गये हैं। इसकी जानकारी बोकारो हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव आई अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम व उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गणेश वेंकटेश का चयन झारखंड टीम के लिए हुआ है। झारखंड की टीम रविवार को जमशेदपुर से हुगली वेस्ट बंगाल के लिए रवाना होगी। गणेश वेंकटेश के चयन पर बोकारो सहित झारखंड के खेल जगत में हर्ष का माहौल है। श्री वेंकटेश को बधाई देने वालों में बोकारो जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आई अहमद, अध्यक्ष राम लखन मिस्त्री, राजेश कुमार सिंह, प्रदीप उपाध्याय, टी सी घोषाल, मिथलेश कुमार सिंह, आर एस मिश्रा, ज्योति कुमार, आशीष ...