रुडकी, सितम्बर 1 -- श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा पंच दिवसीय भगवान श्री गणपति महोत्सव का समापन रविवार शाम मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ। इससे पूर्व नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भजनों पर श्रद्धालु नाचते नजर आए। शोभायात्रा सिविल लाइंस स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर सिविल लाइन बाजार, बीटी गंज, मेन बाजार आदि स्थानों से होती हुई परशुराम घाट पहुंची। जहां मंत्रोचारण के साथ श्री गणेश की मूर्ति विसर्जन किया गया। सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि भगवान गणेश से प्रार्थना की गई है नगर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे। इस अवसर मंत्री सौरभ भूषण शर्मा, कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप, उप प्रधान सोहनलाल मित्तल,विष्णु अग्रवाल, पुजारी रोहित शर्मा, सचिन शास्त्री, सोहनलाल मित्तल, विष्णु अग्रवाल उप मंत्री गोपाल गुप्ता, नवीन अग्रव...