रुडकी, अगस्त 27 -- कस्बे और आसपास के क्षेत्र में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने लाठरदेवा हुण में स्थित प्राचीन भगवान श्री गणेश मंदिर में लड्डू, हलवा आदि अर्पित कर भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया और सुख समृद्धि की कामना की। गणेश जी के दर्शन के लिए दिनभर मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। बुधवार को ग्राम लाठरदेवा हुण में स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटना शुरु हो गई। भक्तों ने भगवान गणेश को उनके प्रिय मोदक और अन्य मिष्ठान अर्पित कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में संजय कुमार, सत्यपाल सिंह, अनूप सिंह, अंकित कुमार, अंशुल चौधरी आदि भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...