भागलपुर, जनवरी 13 -- कहलगांव नगर के उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित बाबा जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा के सातवें दिन श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। कथा वाचिका जया मिश्रा ने भगवान गणेश के जन्म, पुनर्जीवन और विवाह प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण व मार्मिक वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा में गणेश और कार्तिकेय के विवाह प्रसंग का भी रोचक वर्णन हुआ। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी केशव कुमार मिश्र, मुख्य यजमान पप्पू कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...