संभल, अगस्त 20 -- गणेश चौथ महोत्सव के 65वें आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार देर शाम उपजिलाधिकारी आशुतोष तिवारी गजानन मंदिर परिसर पहुंचे। इस मौके पर मेला कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम ने झांकी स्थल और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया तथा भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार चन्दौसी सतेन्द्र चाहल व नायब तहसीलदार बहजोई रजत कुमार भी उनके साथ रहे। इसी बीच गणेश मंदिर परिसर में स्वर्गीय रामकिशोर 'रामू स्वामी एवं स्वर्गीय सरस्वती देवी की स्मृति में महिलाओं ने संगीतमय महामंत्र कीर्तन "हरे रामा, हरे कृष्णा" का आयोजन किया। कीर्तन में गीता गुप्ता, वीना गुप्ता, रजनी चौधरी, अंजू गुप्ता, सीमा वार्ष्णेय, संध्या वार्ष्णेय, योजना गुप्ता, विनीता गुप्ता, नीतू गुप्ता, गुंजन गुप्ता, प्रतिभा चौधरी और भावना गुप्ता सहित बड़...