गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर में रहने वाली युवती से गणेश चौक पर मनचले ने अश्लील हरकत कर दी। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे दौड़ा लिया और पुलिस भी सक्रिय हो गई। कचहरी चौक के पास पुलिस की मदद से मनचले को दबोच लिया गया। आरोपित पर युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपित गाड़ी चलवाने का काम करता है। पकड़े गए आरोपित की पहचान बांसगांव के भदरा निवासी आकाश त्रिपाठी के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, युवती शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी के पास की रहने वाली हैं। रविवार को वह अकेले ही बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर पूजा करने जा रही थी। शाम करीब 7.30 बजे वह गणेश चौक के पास पहुंची थी कि पीछे से आए युवक ने उसे गलत तरीके से छूआ और भागने लगा। युवती ने इसका विरोध कि...