धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। जिले में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाने की तैयारियां चल रही हैं। घरों और पंडालों में गजानन जी पधारेंगे। पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूर्तिकार भी प्रतिमा को आकार दे चुके हैं। मंगलवार को ही धनबादवासी विघ्नहर्ता की प्रतिमा को अपने घरों में ले जाएंगे। लुबी सर्कुलर रोड में प्रतिमा बनाने वाले दुलाल पाल और उनके पुत्रों ने बताया कि इस साल अन्य वर्षों की तुलना में प्रतिमा की मांग अधिक है। बरमसिया के हरि नारायण नगर में श्रीश्री गणेश पूजा मित्र मंडली की ओर से तीन दिवसीय गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बरमसिया में राजा मान सिंह के महल की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है। यहां 351 किलो की लड्डू का भोग लगाने की तैयारी है। झरिया डिगवाडीह और राजगंज में भव्य गणेश पूजा होती है। श...