मधुबनी, अगस्त 23 -- मधुबनी। गणेश चतुर्दशी पर इस बार छह योगों के संयोग बन रहा है। 27 अगस्त से गणेश पूजा शुरू होगी। उस दिन रवि योग, धन योग, लक्ष्मी नारायण योग, गज केसरी योग, शुभ योग और आदित्य योग बन रहा है। जो व्यक्ति के लिए काफी फायदेमंद होगा। इस योग में पूजा पाठ से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होगी। भगवान श्रीगणेश की पूजा देवताओं में सबसे पहले की जाती है इसलिए उन्हें प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर षड् योग का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। ग्रह नक्षत्रों की चाल से इस साल गणेश चतुर्थी पर छह शुभ संयोग बनने जा रहे हैं, जो मिथुन-कर्क सहित पांच राशियों को अप्रत्याशित लाभ दिला सकते हैं। शहर के प्रसिद्ध ज्योतिष र...