सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- उस्का बाजार। गणेश चतुर्दशी और बारावफात को लेकर उस्का बाजार थाना की पुलिस अलर्ट है। सोमवार को पुलिस ने कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को शांति और सुरक्षा का एहसास कराया। प्रभारी निरीक्षक हरेकृष्ण उपाध्याय ने नागरिकों से आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखें। सड़क पर अनावश्यक वाहन खड़ा करने पर कार्यवाही भी की जाएगी। हर हाल में क्षेत्र शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। अराजक तत्वों पर पैनी नजर है। शिकायत मिलते ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी अराजक तत्व उपद्रव करने का प्रयास करेगा तो उनपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...