नई दिल्ली, अगस्त 26 -- गणेश चतुर्थी पर लोगों का जोश देखते ही बनता है। हर कोई अपने आसपास एक अलग तरह की एनर्जी को फील करता है। ये एनर्जी होती है पॉजिटिविटी की। अगस्त यानी भाद्रपद के महीने में कई तीज-त्योहार पड़ते हैं। उन्हीं में से एक है महारास्ट्र का सबसे प्रमुख पर्व गणेश चतुर्थी। हालांकि बीते कुछ साल से इस पर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। कल यानी कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। पूरे विधि विधान के साथ बप्पा की पूजा-अर्चना करके उनका मनपंसदीदा भोग लगाया जाता है। बचपन से हम देखते आए हैं कि मोदक और मोतीचूर लड्डू को हमेशा गणेश जी से ही जोड़कर देखा गया है। ऐसे में कुछ लोग कन्फ्यूज होते हैं आखिर गणेश चतुर्थी पर बप्पा को क्या चढ़ाया जाए?भगवान गणेश को क्या है प्रिय? हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती...