नई दिल्ली, अगस्त 19 -- हिंदू धर्म में कई देवी-देवता हैं, जिन्हें पूजा जाता है। इन सबमें भगवान गणेश जी सबसे पहले आते हैं क्योंकि उन्हें ही हिंदू धर्म में प्रथम पूज्य देवता माना गया है। किसी भी मंगल काम की शुरुआत से पहले उनकी पूजा होती है। माना जाता है कि भगवान गणेश जिंदगी में आने वाली हर बाधा को दूर कर देते हैं। वहीं अब आने वाले दिनों में उनसे जुड़ा सबसे बड़ा पर्व आने वाला है। हर भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चौथी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। महाराष्ट्र में इस पर्व को पूरे जोश के साथ मनाते हैं। वहीं देखते ही देखते कुछ सालों से पूरे देश भर में इसे धूमधाम से मनाया जाने लगा है। आज जानेंगे कि आखिर इस साल गणेश चतुर्थी कब है? साथ ही जानेंगे कि इससे पहले घर से कौन-कौन सी चीजों को बाहर कर देना शुभ माना जाता है।कब है गणेश चतुर्थी? हिंदू पंचा...